बिलासपुर से बीयर की पेटी लेकर कोरबा आ रहा ट्रक सीतामणी चौक के पास ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गया। ट्रक से 20 से 25 बीयर की पेटियां भराभरा कर गिरी। इसे उठाने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई। सड़क पर अचानक इतने लोग एकत्र हो गए कि दोनों ओर गाड़ियों को रोकना पड़ा।