निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर निवाई रहा बंद

2023-05-07 21

गोकशी प्रकरण में ललवाडी गांव के हिन्दू समाज के निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में निवाई बंद पूर्णतया सफल रहा। निवाई बंद के दौरान दवाइयों की दुकानों के अतिरिक्त सभी दुकानें बंद रही। इससे भीडभाड़ वाले बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।