WEST BENGAL GANGA GHAT 2023-महानगर के अधिकांश गंगा घाट उपेक्षा के शिकार
2023-05-07 1
कोलकाता. महानगर के ज्यादातर गंगा घाट उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। कुछ घाटों की स्थिति यह है कि वहां थोड़ी देर बैठ पाना मुश्किल है। गंगा घाटों की जमीनी हकीकत यहां की स्वच्छता के प्रति लोगों की उदासीनता बयां कर रही है।