2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां विपक्षी एकता की बात हो रही है. वहीं बिहार में तिनों प्रमुख दलों में सूत्रधार को लेकर तकरार भी सामने आने लगा है. कांग्रेस अपने को सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने का दावा कर रही है वही RJD भी कांग्रेस के ह में ह मिला कर बात कर रही है वहीं JDU अपने नेता नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का सूत्रधार बता रही है.