भांडेर/इंदरगढ़। भांडेर थाना पुलिस ने पथरिया ततारपुर कंजर डेरा पर दबिश देकर करीब 40 हजार रुपए कीमत का 4400 लीटर लहान जब्त कर नष्ट किया। इसके अलावा मौके से तीन प्रकरणों में 75 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत 7500 रुपए है।