Nalanda News: मुन्ना डॉन की हत्या मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस की मानें तो सुपारी किलर ने उसे गोली मारी थी। पहले की अदावत की वजह से अपराधियों को सुपारी देकर हत्या करवाई गई। इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि शेखोपुर गांव में 12 अप्रैल को हत्या हुई थी।
~HT.95~