महू-नीमच हाईवे पर भीषण ट्रक हादसा, एक की मौत

2023-05-06 5

रतलाम. महू-नीमच हाईवे पर नामली से भदवासा के बीच में भीषण हादसा हो गया। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से पीछे तेजी से आ रहा दूसरा ट्रक उसमें जा घुसा। पीछे से घुसे ट्रक की गति इतनी थी कि इसका केबिन ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। इससे उसक