मई में ठंड और कोहरा, मौसम को आखिर हुआ क्या है, समझिए स्काईमेट के प्रेसिडेंट GP शर्मा से

2023-05-06 104

आखिर झुलसाने वाले मई में मौसम क्यों इतना मेहरबान हो गया और ये मेहरबानी कितने दिन चलेगी? ये सारी बातें समझने के लिए हमने बात की स्काईमेट ( Skymet) के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के प्रेसिडेंट जीपी शर्मा (GP Sharma) से.