नर्मदापुरम .पचमढ़ी स्टेट हाईवे से भोपाल नागपुर हाईवे से जुडेने वाले पवारखेड़ा बायपास पर इस बार तकनीकी मापदंड़ों के हिसाब से सड़क निर्माण किया जा रहा है। यहां 55 सेंटीमीटर मोटी सड़क का निर्माण शुरू हो गया हे।द्ध इसपर से 80 टन बजनी वाहन भी आराम से निकल जाएंगे।