Naushad Ali Death Anniversary : संगीत के दुनिया के कोहिनूर थे संगीतकार नौशाद अली, मुगल-ए-आजम जैसी बड़ी फिल्मों में संगीत देने वाले नौशाद अली का जन्म Lucknow में हुआ था, महज 17 साल की उम्र में Mumbai आ गए थे नौशाद जहां उन्हें पहला काम हारमोनियम बजाने का मिला था, बता दें कि आज ही के दिन साल 2006 में संगीतकार नौशाद अली का देहांत हो गया था.