Jogira Sara Ra Ra - Official Trailer

2023-05-04 5

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सिनेमा में बहुत ही लंबा संघर्ष रहा है। उनका निजी जीवन लंबे अरसे से सुर्खियों में रहा है। सोमवार को मुंबई में उनकी नई फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर लांच हुआ तो यहां पर भी बातें फिल्म की कम और उनकी संघर्ष यात्रा की होती रहीं। संघर्ष के दौरान का एक किस्सा सुनाते-सुनाते नवाजुद्दीन की जुबान फिसली और वह अपने निजी जीवन में रूमानियत के नदारद होने की बात भी भरी महफिल में कर बैठे