सूरत. शहर में पिछले कई दिनों से दूषित पानी मिलने की शिकायतें मिल रही है। इस बीच कोजवे के पास नदी में पानी का रंग बदलकर हरा हो गया। इसके पिछे की वजह तापी नदी में उद्योगों की ओर से छोड़े जाने वाले केमिकल और तापी नदी में फैले जलकुंभी के जाल को बताया जा रहा है।