झांसी में पुलिस ने फ्रीलांस पत्रकार पर भांजी लाठी, जड़ा तमाचा, बगैर मीडिया पास के घूम रहा था बूथ पर
2023-05-04 3
वार्ड नंबर 7 के पोलिंग बूथ पर पुलिस ने फ्रीलांस पत्रकार पर भांजी लाठी। पत्रकार के पास नहीं था मीडिया पास। समझाने पर पुलिस से भिड़ गया फ्रीलांसर। फिलहाल पुलिस ने पवन झा नाम के फ्रीलांस पत्रकार को हिरासत में ले लिया है।