दो साल में 200 करोड़ ठगे, 1930 पर डायल किया तो 24 करोड़ मिले
2023-05-04 24
साइबर ठगी करने वाले जालसाज पग-पग पर बैठे हैं। लेकिन ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर 1930 पर सूचना देकर अपनी रकम फ्रीज करवा सकते हैं। साइबर ठगी के शिकार लोगों में जिन्होंने तुरंत 1930 पर सूचना दी तो उनकी रकम फ्रीज करवाकर वापस लौटाई गई।