लाइव वीडियो: चंद सेकेंड में जमींदोज हो गई वंदना प्लांट की चिमनी, लोहे को बेचेगी बोलीदाता कंपनी
2023-05-03 18
कोरबा जिले के नगर पंचायत छुरीकला की जमीन पर स्थित वंदना विद्युत प्लांट की लगभग 250 मीटर ऊंची चिमनी को विस्फोटक लगाकर गिरा दिया गया है। इसके साथ ही वंदना विद्युत प्लांट का नामो निशान छुरी से समाप्त हो गया है।