Bhilai कथा के बाद टाउनशिप की सफाई में जुटी निगम की टीम
2023-05-03
3
भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर सेवाएं विभाग टाउनशिप के आवासों से ही कचरा एकत्र करने में कामयाब नहीं हो रही है। ऐसे में नगर पालिक निगम, भिलाई की टीम ने बुधवार को जयंती स्टेडियम से लेकर बैंक परिसर तक की सफाई के लिए अपनी टीम लगा दिया।