दरों पर नहीं, अब फेड के आउटलुक पर टिकी निगाहें

2023-05-03 69

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) अपनी बैठक के बाद ब्याज दरों (interest rate) का ऐलान करेगा. ये तय माना जा रहा है कि फेड इस बार भी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करेगा, लेकिन क्या ये बढ़ोतरी आखिरी होगी, नजर इस बात पर भी होगी कि फेड अब भविष्य को लेकर क्या कमेंट्री करता है और क्या आउटलुक देता है.