बारिश के बीच बही भक्ति सरिता, मदारगेट पर भजन संध्या में डटे रहे लोग

2023-05-02 491

अजमेर. श्याम प्रेम मण्डल के तत्वावधान में 1 मई से शुरू हुए श्याम बाबा वार्षिकोत्सव में मंगलवार को मदार गेट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान हुई बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। देर रात तक भजनों का आनंद लिया।