महानदी के जल बंटवारा को लेकर ट्रिब्यूनल की टीम कोरबा पहुंची, बांगो बांध और दर्री बरॉज को देखा
2023-05-02 13
कोरबा. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए गठित ट्रिब्यूनल ने सोमवार को हसदेव नदी पर स्थित हसदेव बांगो परियोजना और दर्री बरॉज का दौरा किया। बांध और बरॉज के जल भराव को देखा।