देश की राजनीति में बवंडर लाते हुए शरद पवार (Sharad Pawar) ने NCP अध्यक्ष का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. 82 साल के शरद पवार ने अपनी आत्मकथा लोक माझे सांगाति (Lok Maze Sangati) के विमोचन के मौके पर पार्टी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच ये बड़ी घोषणा कर दी.