Lakh Take Ki Baat : यूपी पुलिस सपा के निशाने पर, जनसभा में आजम खां ने दिखाए तीखे तेवर
2023-05-01 50
यूपी पुलिस को सपा के मुखिया अखिलेश यादव और उनके नेता हमेशा निशाने पर लिए रहते हैं. नगर निगम के चुनावी दौर में हर कोई सरकार को कोसते ही पुलिस पर भी नजर दौड़ा दे रहा है. इसी कड़ी में एक जनसभा में आजम खां ने तीखे तेवर दिखाए हैं.