हाल ही एक फिल्म का ट्रेलर लान्च हुआ है और लान्च होती ही उस पर कंट्रोवर्सी शुरु हो गई है फिल्म है द केरल स्टोरी, बताया जा रहा है कि इस फिल्म में केरल की लड़कियों को लव जिहाद करके ISIS में कैसे भर्ती कराया गया है उसकी ये कहानी बया कर रही है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री ने फिल्म को बैन करने की मांग की है.