नर्मदापुरम. तवा बांध के हॉउस बोट में सोमवार को रिंग सेरेमनी का आयोजित की गई। इस इवेंट के लिए हॉउस बोट में के पहले तल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। तवा बांध में पानी कम होने के कारण बोट चल तो नहीं सकी लेकिन किनारे पर ही बोट के अंदर रिंग सेरेमनी आयोजित की गई। तवा रिसोर्ट के