द केरल स्टोरी...पिछले कई दिनों इस फिल्म के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा.... रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही इस फिल्म के कंटेंट पर भी विवाद शुरू हो गया है... केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फ़िल्म की कहानी को फर्जी बताया है... विजयन ने कहा कि ये फ़िल्म RSS परिवार का प्रोपेगैंडा है, जिसे केरल में चुनावी राजनीति में फायदा लेने के लिए बनाया गया है...चलिए अब जानते हैं कि आखिर फ़िल्म की कहानी है क्या और इस पर क्यों इतना बवाल मच रहा है...