Farmer's organization shouted slogans in the collectorate premises

2023-05-01 27

बुरहानपुर. किसान संगठन ने कलेक्टोरेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। आरबीसी के नियम 6-4 में बदलाव की मांग की। कहा कि इसमें मुआवजा बहुत कम मिलता है। बीमा भी कराने की मांग की। प्रगतिशील किसान संगठन के शिवकुमारसिंह कुशवाह, रघुनाथ पाटील सहित कई किसान मौजूद थे।