गोगामेडी में दर्शन करने जा रहे युवकों की दो कारें सूखी डिग्गी में गिरी, चार जनों की मौत

2023-05-01 9

हनुमानगढ़ के भादरा गांव छानी बडी के पास रविवार की रात को दो कारें एक सूखी डिग्गी में गिर गई। हादसे में चार जनों की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर होने की वजह से हिसार भेजा गया है।

Videos similaires