50 से अधिक पार्किंग स्थल दोनों नगर निगम सीमा क्षेत्र में
2023-04-30 1
राजधानी में पार्किंग के नाम पर लूट मची है। ऊंची बोली लगाकर ठेकेदार निगम से पार्किंग ले लेते हैं और फिर निगम कर्मचारियों से मिलीभगत कर मनमानी वसूली शुरू कर देते हैं। रही-सही कसर निगम पूरी कर रहा है। पिछले छह महीने में सड़क पर कई जगह पार्किंग बना दी।