भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- आरोप लगाने वाली जितनी लड़कियां हैं, वो एक ही अखाड़े की हैं। इंसाफ जंतर मंतर से नहीं मिलता, इंसाफ लेना है तो पुलिस में जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया है।