देखो दोस्तों, हम ओल्ड गोवा मे मंगेशी टेम्पल से लो ट रहे थे तो हमारी गाडी गोवा पोलिस ने रोक दीं क्यू तो बोले आप No entry से आ रहे हो, आते वक्त वाहा नो एंट्री का बोर्ड लगा था. लेकीन मेरी गोवा पोलिस से ये गुजारिष थी के हम नये हैं, टुरिस्ट है, हम परेशा थे हम ओल्ड गोवा चर्च के लिये रास्ता धुंड रहे थे तो इंहोने हमे रोक लिया. मेरा काहेना था की यहा लोग घुमने आते हैं, नये हैं उन्हे ये सब पता नही है तो पुलिस्ने उनकी मदत करनी चाहिए. मैने क हा जैसे दो पोलिस याहा चॅलान काट ने के लिये खडी है वैसे No entry के बोर्ड के पास दो पोलिस खडी कर दो बता ने के लिये के यहाँ से मत जाओ ये नो एंट्री है.
तो ये गोवा सरकार की पैसे लाट ने की चाल हैं. ये गोवा सरकार टॅक्स से बहुत अच्छा पैसा कमाती है तो ये नीच, गंदी हरकत क्यू करते हो. ओर आप टॅक्स के बदले क्या सुविधा दे रहे हो?? गोवा शहर मे रोड की हालत खराब हैं, आच्छे रोड नहीं है. टुरिस्ट को लुटा जा रहा है. सब कुछ मेहेंगा है. काजू वैगेरे के prices पे सरकार का कोई कंट्रोल नहीं हैं.
आपको मेरी बात ठीक लगे तो व्हिडिओ जरूर शेअर करना.
Thank you