वीडियो स्टोरीः सूरजपुर की जख्मी बाघिन हुई स्वस्थ, अब एटीआर में गूंजेगी दहाड़

2023-04-29 9

रायपुर। सूरजपुर जिले में आतंक से दहशत मचाने वाले बाघिन को शनिवार की अलसुबह अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर)में छोड़ दिया गया। बताते चलें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में इस बाघिन ने दो युवकों और मवेशियों को अपना शिकार बनाया था। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।