11 प्वॉइंट में समझिए महावीर स्वामी का कैवल्य ज्ञान और पूरा जीवन

2023-04-29 18

11 प्वॉइंट में समझिए महावीर स्वामी का कैवल्य ज्ञान और पूरा जीवन
1. महावीर स्वामी को आज ही के दिन यानी वैशाख शुक्ल दशमी को प्राप्त हुआ था कैवल्य ज्ञान
2. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे महावीर स्वामी, बचपन का नाम वर्धमान था
3. इनका जन्म 598 ईं. पू. चैत्र शुक्ल तेरस को, ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 27 मार्च को हुआ था
4. 30 साल की उम्र में वर्धमान ने श्रमण परंपरा में ले ली थी दीक्षा
5. 12 साल की कठोर तपस्या के बाद वर्धमान को प्राप्त हुआ था कैवल्य ज्ञान
6. तपस्या के दौरान महादेव नामक रूद्र ने परीक्षा ली, पर ध्यान न भटका पाने पर महति महावीर कहकर स्तुति की
7. इन्होंने श्रमण धर्म की परंपरा को व्यवस्थित रूप दिया
8. अहिंसा, अनेकांतवाद, अपरिग्रह और आत्म स्वातंत्र्य हैं महावीर स्वामी की प्रमुख शिक्षा
9. महावीर स्वामी ने कैवल्य ज्ञान के लिए अनुयायियों को पंच महाव्रत बताए.
10. 527 ईं. पू. बिहार के पावापुरी में कार्तिक अमावस्या के दिन इन्होंने निर्वाण पा लिया।
11. इस दिन जैन समुदाय दीपावली मनाता है, घर दीये जलाए जाते हैं

Videos similaires