सीता नवमी पर माता जानकी के अवतार की खास बातें

2023-04-29 1,129

सीता नवमी पर माता जानकी के अवतार की खास बातें
1. वैशाख शुक्ल नवमी को हुआ था सीता का अवतार
2. रामनवमी के एक माह बाद पुष्य नक्षत्र में हुआ था सीताजी का जन्म
3. मान्यता है कि खेत जोतते समय सुनहले पात्र से जनक जी को मिलीं थी सीता

सीता नवमी पर पूजा
1. 29 अप्रैल शनिवार को है सीता जयंती
2. सीताजी की पूजा से सुख सौभाग्य में होती है वृद्धि
3. पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है सीता जयंती व्रत
4. माता सीता-रामजी के व्रत से महिलाओं धैर्य, त्याग, ममता का होता है विकास

सीता नवमी पर शुभ योग और मुहूर्त
1. अभिजित मुहूर्त 12.10 पीएम से 1.01 पीएम
2. अमृतकाल मुहूर्त 11.00 एएम से 12.47 पीएम
3. रवि योग 12.47 पीएम से 30 अप्रैल 6.11 एएम

सीता नवमी पर करना चाहिए इन मंत्रों का जाप
1. श्री सीतायै नमः
2. श्रीसीता रामाय नमः
3. ऊं जानकीवल्लभाय नमः
4. श्री सीताय नमः

Videos similaires