सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक बिकिनी फोटो सामने आईं, जिसे देखने के बाद यूजर्स दावा करने के लिए बिकिनी में दिख रही लड़की कोई और नहीं बल्कि सुहाना खान हैं. आइये हम आपको इस फोटो की सच्चाई बताते हैं.वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक एक्ट्रेस समदंर किनारे बिकिनी पहनकर बैठी है, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इस तस्वीर को देखकर नेटिजेंस कयास लगाने लगे कि बिकिनी में दिख रही लड़की सुहाना खान हैं, जबकि ये सुहाना नहीं बल्कि शानवी श्रीवास्तव हैं.शानवी श्रीवास्व साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, जो तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. शानवी श्रीवास्तव की इस तस्वीर को फैंस ने जमकर लाइक और शेयर किया है.
Superstar Shah Rukh Khan's darling Suhana Khan (Suhana Khan) remains in headlines for one reason or the other. His photos and videos keep going viral on social media. A few days ago a bikini photo surfaced on the internet, after seeing which users claimed that the girl seen in bikini is none other than Suhana Khan. Let us tell you the truth of this photo.It can be seen in the viral photo that an actress is sitting on the beach wearing a bikini, but her face is not visible. Seeing this picture, netizens started speculating that the girl seen in bikini is Suhana Khan, while she is not Suhana but Shanvi Srivastava.Shanvi Srivasva is an actress in South films, who has worked in Tamil, Telugu and Malayalam films. A few days ago, he shared this picture on his Instagram account, which went viral in no time. Fans have fiercely liked and shared this picture of Shanvi Srivastava.
#SuhanaKhanViralBikiniPhoto
~PR.111~ED.118~HT.178~