सात समंदर पार भारतीय सेना अपना दम खम परख रहा है. UK और भारतीय सेना की बिहार रेजिमंट के संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है. इस युद्धाभ्यास में भारत के 120 वीर योद्धा भाग ले रहे है. 27 अप्रैल से शुरु होकर 11 मई तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिक अपनी-अपनी ताकत परखेंगे.