अभिनय से आठ चरणों में बताई इंसान की वर्तमान जीवन दशा

2023-04-28 13

जीवन केवल दौड़-भाग का नाम नहीं है, थोपी गई सफलता की परिभाषा दुखदायक है, असली आनंद रचनात्मकता में है। पाक्षिक नाट्य योजना के तहत जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को मंचित नाटक 'होल्डिंग अमॉर्फस' में यह संदेश दिया गया।