होल्डिंग अमॉर्फस...डांस और एक्टिंग की जुगलबंदी से झलकी मानव की पीड़ा
2023-04-28
2
जीवन केवल दौड़भाग का नाम नहीं है, थोपी गयी सफलता की परिभाषा दुखदायक है, असली आनंद रचनात्मकता में है। पाक्षिक नाट्य योजना के तहत जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को मंचित हुए नाटक 'होल्डिंग अमॉर्फस' में यह संदेश दिया गया।