रोडवेज में बस सारर्थियों पर लगाम कसने की तैयारी, ब्लैक लिस्ट करने के नियम बदले

2023-04-28 2

राजसमंद. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से अब बस सारथी योजना के तहत सख्ती की जाएगी। इसके लिए संशोधित बस सारथी योजना 2023 एक मई से लागू होगी। इससे बिना टिकट दिए यात्रा करवाने वाले परिचालकों को ब्लैक लिस्ट करने और सिक्योरिटी राशि जब्त के नियमों में कुछ सख्ती की गई है।