उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी और 5 लाख का इनामी अतीक का सबसे भरोसेमंद सिपाही गुड्डू मुस्लिम की कहानी. गुड्डू मुस्लिम जिसे अतीक के पूरे कारनामें में पता रहता था. 16 साल का मासूम सा लड़का किस परिस्थिति में बना बमबाज जो 5 मिनट में बम बनाने में माहिर खिलाड़ी हो गया.