शहर में गुरुवार शाम को बारिश शुरू होने के साथ ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कुछ क्षेत्रों में रह रहकर बिजली गुल होने का सिलसिला चला तो कुछ क्षेत्राें में लोग घंटों अंधेरे में बैठे रहे। कालका माता रोड िस्थत धर्मराज कॉलोनी में खंभे पर शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां निकल