SUPER SIXER : बच्चे को बचाने के लिए बेजुबान मां ने की कड़ी मशक्कत

2023-04-27 22

 बच्चे को बचाने के लिए बेजुबान मां की कड़ी मशक्कत देखने को मिली. हुआ ऐसा कि पानी की तलाश में हाथियों के झुंड ने एक जगह पानी देखकर वहां चली आई. पानी देखते ही हाथी के नन्हे बच्चे ने उममें छलांग लगा दी लेकिन इस पानी से निकले का कोई रास्ता ही नहीं था. कड़ी मेहनत के बाद पास में गांव वालों की मदद से इन हाथियों को बाहर निकाला जा सका.