इंदौर में बॉबी छाबड़ा ने गुरसिंघ सभा पर लगाए आरोप, अकाल तख्त के सामने रखे खालसा सोसायटी के दस्तावेज; देखें वीडियो

2023-04-27 4

इंदौर में गुरूसिंघ सभा के चुनाव को लेकर फिर बैठक हुई। इससे पहले अकाल तख्त सदस्य परमपाल सिंह की एक बैठक में भूमाफिया बॉबी छाबड़ा नहीं पहुंचे थे। इस बैठक में रिंकू भाटिया व मोनू भाटिया के बीच विवाद हुआ था। जिसकी खबर द सूत्र ने चलाई थी। जिसके बाद अकाल तख्त ने बॉबी छाबड़ा को बैठक में आने के लिए कहा। बैठक में खालसा सोसायटी के चुनाव को लेकर बॉबी छाबड़ा मुखर हो गए। उन्होंने गुरूसिंघ सभा के सचिव राजा गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप लोग गंदी राजनीति पर उतर आए हो, इससे समाज का नुकसान हो रहा है। बॉबी ने कई गंभीर आरोप लगाए जिसके वीडियो सामने आए हैं।

Videos similaires