6 वर्ष की उम्र मी दीक्षा ली, 45 साल में 1.50 लाख युवाओं को व्यसन मुक्त कराया
2023-04-26 5
सालावास रोड स्थित श्री 109 पार्श्व पद्मावती तीर्थ धाम पर नौ दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य विश्वरत्न सूरीश्वर सागर के सानिध्य में हो रहा है। इसके लिए विश्वरत्न सागर मुम्बई से करीब 900 किमी पैदल यात्रा कर पहली बार जोधपुर आए है।