LAKH TAKE KI BAAT : अमेरिका पर फिर बर्फीले तूफान का साया

2023-04-26 619

 अमेरिका पर एक बार फिर से बर्फीले तूफान का साया देखने को मिल रही है. टैक्सास और कोलरोडा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान से 50 लाख से ज्यादा की आबादी पर संकट मंडरा रहा है. 2 फीट से ज्यादा बर्फ गिरने की आशंका जताई जा रही है.