Bhilai 20 डिसमिल जमीन विवाद की वजह से अटका आईआईटी मेनगेट निर्माण का काम
2023-04-26 34
मुख्यमंत्री आईआईटी के 20 डिसमिल जमीन के झंझट को दूर नहीं कर पा रहे हैं, उनके ही जिला में मौजूद है। इसके कारण आईआईटी के मेनगेट निर्माण का काम रुका है। उनके ही वित्त विभाग में 20 डिसमिल से संबंधित फाइल पड़ी है, ऐसी जानकारी मिली है।