Karnataka Elections: Yogi Adityanath बोले- कर्नाटक से UP का संबंध पुराना, हमारा नाता है त्रेतायुग का

2023-04-26 1

कर्नाटक चुनाव में अब कम ही दिन बचे हैं और चुनाव प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को कर्नाटक के मांड्या में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कर्नाटक और यूपी का संबंध काफी पुराना है, यह आज का नहीं, त्रेतायुग का संबंध है। भगवान राम का संबंध उत्तर प्रदेश से है तो वहीं भगवान हनुमान का संबंध कर्नाटक से है। जैसे भगवान श्रीराम और हनुमान का संबंध प्रगाढ़ है वैसे ही कर्नाटक और यूपी का संबंध है।

#KarnatakaElections2023 #YogiAdityanath #BJP #Congress #KarnatakaAssemblyElection2023 #PMModi #AmitShah #BasavarajBommai #BSYediyurappa #HWNews