जनसुवाई : कलेक्टर ने समझाया तो साथ रहने को तैयार हुए दंपती

2023-04-26 49

दतिया। मंगलवार को जनसुनवाई में एक रोचक मामला सामने आया। जनसुनवाई में कलेक्टर की समझाइश पर लंबे समय से एक दूसरे से दूर रहे दंपती साथ रहने को तैयार हो गए। दंपती ने एक दूसरे को कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाई और खुशी - खुशी घर चले गए।