उमेश पाल हत्याकांड में में शामिल शाइस्ता परवीन लगातार हुलिया बदल रही है. शाइस्ता न अपने पति अतीक के जनाजे में शामिल हुई और न ही अपने बेटे असद की मिट्टी में. AI की मदद से यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन को खोज रही है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.