Rashtramev Jayate : पाकिस्तान की आवाम लगा रही मोदी से गुहार, विकास हुई मुरीद

2023-04-25 73

 पाकिस्तान की आवाम को मोदी इस तरह भाने लगे है कि वहा कि जनता मोदी से गुहार लगा रही है. भारत में हो रहे विकास को देखकर पाकिस्तान की जनता मोदी और भारत की मुरीद हो गई है. पाकिस्तान में आसमान छुती महंगाई लोगों को तबाह कर चुकी है.