नागौर के इस गांव में एक साल पहले बीमारी ने पति को छीना, अब दो मासूम बेटों की दर्दनाक मौत
2023-04-25
1
इसे ‘ऊपर वाले’ का कहर कहें या फिर कुछ ओर। एक साल पहले बीमारी ने पति को छीन लिया। फिर दो मासूम बेटों के भरोसे जिंदगी की गाड़ी को खींच रही थी, लेकिन शायद ‘ऊपर वाले’ को यह भी मंजूर नहीं था।