बैंकिंग सेक्टर के इन शेयरों से है तेजी की उम्मीद, जानिए रेलिगेयर के VP अजीत मिश्रा का नजरिया
2023-04-25 8
रेलिगेयर (Religare) के VP अजीत मिश्रा का मानना है कि अगर निवेश के मौके तलाश रहे हैं तो फिलहाल बैंकिंग सेक्टर (banking sector) सबसे सुरक्षित विकल्प है. लेकिन इस सेक्टर में कौन से शेयरों पर है अजीत को भरोसा और किस सेक्टर पर है निगेटिव आउटलुक?